Category Archives:  Sports

कुलदीप यादव ने कहा की ईडन गार्डन्स में छुपे है कई राज | जानिये...

Nov 05 2018

Posted By:  Sandeep

अभी हाल ही में हुए भारत और वेस्टइंडीज के मैच के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा की कोलकाता का इडेन गार्डन्स का मैदान सबसे अलग है | इस स्टेडियम में कई बाते ऐसी है जो इसे अन्य ग्राउंड्स से अलग बनती है | 


चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा की यह मैदान ना ही तो ज्यादा बड़ा और ना ही ज्यादा छोटा है | मैदान को बनाने में काफी ध्यान किया गया है क्योंकि बाउंड्री वाले क्षेत्र को काफी रोल किया गया है | जिसकी वजह से फील्डर्स को बोल की गति का ठीक पता नहीं चल पता है | यहाँ गेंद काफी तेजी से बाउंड्री लाइन के बाहर चली जाती है | उन्होंने ये भी कहा की यह मेरा होम ग्राउंड है और मैं इस मैदान की परिस्थिति से वाकिफ हूँ जिसका मुझे मैच के दौरान काफी फायदा मिला | यदि कोई खिलाडी यहाँ पहली बार खेल रहा है तो इस मैदान को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है |  

हम आपको बता दे की यह ग्राउंड ऐसा है जिसमे तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है | होम टीम को यहाँ खेलने से काफी फायदा मिलता है | इस मैदान के बारे में वेस्टइंडीज के टी-ट्वेंटी कप्तान ब्रैथवेट का कहना है की यह मैदान बैट्समैन के लिए काफी मददगार है | इडेन गार्डन मेरा फेवरेट ग्राउंड है | हम आपको बता दे की यह वही मैदान है जिसमे टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल ओवर में चार गेंद पर चार छक्के लगाए थे और मैच जीताया था |


यदि क्रिकेट में अच्छे स्टेडियम की बात की जाए तो इस समय तीन स्टेडियम ऐसे है जिनमे हर कोई बल्लेबाज शतक लगाना  चाहता है | पहला तो है भारत का स्थित कोलकाता में स्थित इडेन गार्डन्स, दूसरा इंग्लैंड में लॉर्ड्स स्टेडियम और सबसे आखिर में है ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड ( MCG ) | हम आपको बता दे की मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है |


यहाँ हर कोई खिलाडी खेलकर अपनी छाप इन मैदानों पर छोड़ना चाहता है | इन तीनो मैदानों पर होम टीम को बहुत फायदा मिलता है | यही कारण है की हाल ही हुए वेस्टइंडीज और भारत मैच में इंडियन टीम को जीत मिली और वेस्टइंडीज को हार का स्वाद चखना पड़ा | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर